अगर आप अपने मोबाइल में गलती से किसी फोटो को डिलीट कर दिए है, या भी किसी दुसरे के द्वारा जान बुझ कर डिलीट कर दिया है, और आप उस फोटो को रिकवर करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं यहाँ बताऊंगा की (Deleted Photo Recover Kaise Kare) डिलीट फोटो रिकवर कैसे करे ?
डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिसका आप यूज कर सकते है, तो उन्ही मेथड को अजमाकर चलिए देखते है, डिलीटेड फोटो को रिकवर कैसे करते है ।
डिलीट हुए फोटो को वापस लाने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिसका आप यूज कर सकते है, तो उन्ही मेथड को अजमाकर चलिए देखते है, डिलीटेड फोटो को रिकवर कैसे करते है ।
Deleted Photo Recover Kaise Kare
जायदातर लोग एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है, जिसमें आपको गूगल फोटोज नाम का एप्लीकेशन पहले से ही इन्सटाल्ड रहता है, और यदि आप किसी फोटो को गूगल फोटो अप्प से डिलीट किये है, तो 100 % वो फोटो जो डिलीट हो चूका है, वो वापस आ जायेगा, तो चलिए जानते है, (how to recover deleted photos from google photos) की डिलीट फोटो कैसे प्राप्त करें ?
Step 1. सबसे पहले गूगल फोटो एप्प को ओपन करे ।
Step 1. सबसे पहले गूगल फोटो एप्प को ओपन करे ।
Step 2. उसके बाद Menu पर क्लिक करके Bin में जाएँ ।
Step 4. अब जिस भी फोटो या विडियो को वापस लाना है, उस पर क्लिक करें और Restore पर क्लिक कर दें ।
कुछ इस प्रकार आप अपने फ़ोन से डिलीट हुए फोटो और विडियो को रिकवर कर सकते है, इसके अलावा और भी विकल्प है, Deleted Photo Recover करने के लिए तो चलिए उसको भी देख लेते है ।
डिलीट फोटो रिकवर कैसे करे ?
डिलीट फोटो रिकवर करने का दूसरा तरीका ये है, इसमें आपको निचे बताये गए अप्प को हमेशा के लिए अपने मोबाइल में इनस्टॉल ही रखना होगा, जिससे की आप निचे बताये गए स्टेप्स की मदद से आसानी से गलती से डिलीट हुए फोटो विडियो को वापस ला सकेंगे ।- सबसे पहले प्ले स्टोर से Dumpster App को अपने मोबाइल में Install करे ।
- उसके बाद उसे Open करके Setup करें, जिसमें आपको कुछ Permission देना है ।
- अब आप कभी भी किसी फोटो या विडियो को डिलीट करते है, तो वो Dumpster App में चला जायेगा ।
- फिर आप उस Photos या Videos पर क्लिक करके Restore भी कर सकेंगे ।
ऐसे में यदि आपके बच्चे या कोई दूसरा आपके फ़ोन का फोटो या कोई विडियो डिलीट भी कर दे तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, Simply आप Dumpster Apk को खोलकर उस फोटो और विडियो को फिर से वापस ला पाएंगे ।
Post a comment